गिरिडीह।
नशीली दवाओं के स्टॉक के साथ गिरफ्तार आरोपी शिव चरण कुमार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है। रविवार को मुफ्फसिल थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि नशीली दवाओ के काले कारोबार में अकेले शिवचरण कुमार ही शामिल नहीं है। बल्कि कई लोग इस गौरखधंधे में शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीव चरण ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र जायसवाल उर्फ बच्चू जायसवाल इस अवैध दवा कारोबार का मास्टर माइंड है। शिव चरण और मोहम्मद इफ्तिखार समेत कई युवाओं के जरिए वह नशीली दवाओं को यहां वहां भेजा करता था। फिलवक्त बच्चु जायसवाल फरार है। कहा कि शिव चरण के स्वीकारोक्ति बयान पर बच्चु जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है। बताया कि बच्चु जायसवाल के खिलाफ वर्ष 2005 में भी नकली दवाओं के काले कारोबार को लेकर नगर थाना में केस दर्ज हो चुका है।
बता दें कि शनिवार को कमलजोर के ग्रामीणों ने नशीली दवा बेचने के आरोप में शिवचरण को स्कूटी के साथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया था। उसकी स्कूटी की डिक्की से दस डिब्बे अर्थात कुल 2 हजार 472 कैप्सूल नशीली दवा बरामद हुआ था। जिसकी कीमत 5 हजार से अधिक बतायी जाती है।
प्रेस वार्ता के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहा ने बताया कि एक कैप्सूल दवा की कीमत सिर्फ 8 रुपए ही है। इस एक कैप्सूल के सेवन से इतना नशा होता है कि सेवन करने वाला खुद को ही भूल जाता है।