– गोमिया विधायक ने राजभवन में राज्यपाल से मिलकर की मांग
बोकारो ः आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह- गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलकर असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया है कि जो साक्ष्य और तथ्य मिले हैं, वह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गयी प्रतीत होता है। मृतक ने तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित कारोन्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में 14 अगस्त को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था। चार सितंबर को इसी इंस्टीट्यूट के होस्टल के कमरा नंबर 411 में मृत पाए गए। मृतक ने इससे पहले झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपराध शास्त्र विभाग में कार्यरत रहते हुए 10 अगस्त को त्याग पत्र दे दिया था। मृतक बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत दांतू के रहने वाले विवेकानंद नायक के पुत्र थे। उन्होंने कहा कि कारोन्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन इस घटना को आत्महत्या बताने जुटा हुआ है। उन्होंने राज्यपाल को इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही, मौके पर मौजूद मृतक के भाई प्रवीर कुमार ने अंदेशा व आशंका जताई है कि उनके भाई ने वहां कुछ गंभीर, असामान्य व अराजक कार्यों को देखा. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने उनकी हत्या कर दी। राज्यपाल ने इस संबंध में तमिलनाडु सरकार तथा जिला प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया। साथ ही सीबीआई जांच के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। राज्यपाल से मिलने वालों में समाजसेवी सुजीत कुमार भी शामिल थे।