- हर बच्चा होता है प्रतिभावान, बस निखारने की जरूरत ः डॉ. राय
बोकारो ः राधानगर गांव में नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक के बच्चों के बीच प्रतिभा पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चित्रांकन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता एवं हिंदी वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में गांव की माताएं, बहनें और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। प्रतियोगात्मक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के धनबाद विभाग के बौद्धिक प्रमुख डॉ नरेंद्र कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राधानगर गांव के मुखिया स्वरूप दास उपस्थित थे। डॉ नरेंद्र कुमार राय ने कहा कि प्रतिभा प्रत्येक बच्चे में होती है, आवश्यकता है उनको उभारने की। समय-समय पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए। यह एक सराहनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि स्वरूप दास ने मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र कुमार राय को अंग वस्त्र उठाकर उनको सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने चयनित बच्चों को पुरस्कार दिया। इस अवसर पर पचायत समिति सदस्य मंटू रजक, वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य अशोक बाउरी, राजेश महतो, विकास कुमार, मुकेश कुमार, परमेश्वर कुमार, राहुल कुमार, सचिन बाउरी, प्रेम बाउरी, राजकुमार तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः रूपा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी तथा आर्यन रहे। सुलेख प्रतियोगिता में बेबी कुमारी, राज कुमार तथा सुनैना कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाचन प्रतियोगिता में बेबी, लक्ष्मी तथा सुनैना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।