98.8 प्रतिशत अंकों के साथ आव्या व पीयूष रहे टॉपर, 98.6 फीसदी प्रतिशत के साथ तीन विद्यार्थियों को दूसरा स्थान
बोकारो ः सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भी दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी कामयाबी का डंका बजाया। विद्यालय की छात्रा आव्या सिंह एवं छात्र पीयूष कुमार ने ने सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में अव्वल होने का गौरव हासिल किया। 98.6 प्रतिशत अंक लाकर आदित्य मिश्रा, यशार्थ गौतम एवं ईशान गौरव ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि यश कुमार, मानसी पांडेय एवं जुधाजीत घोष 98.4 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा में कुल 225 विद्यार्थी शामिल हुए थे और परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 72 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत व इससे अधिक तथा 145 को 90 प्रतिशत व इससे ज्यादा अंक मिले। 201 बच्चों को 80 प्रतिशत व इससे अधिक तथा 216 को 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक मिले। 26 बच्चों को विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक मिले।
विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 10 परीक्षार्थियों में आव्या सिंह व पीयूष कुमार (98.8 प्रतिशत), आदित्य मिश्रा, यशार्थ गौतम व ईशान गौरव (98.6 प्रतिशत), यश कुमार, मानसी पांडेय व जुधाजीत घोष (98.4 प्रतिशत), प्राप्ति दास (98.2 प्रतिशत), उन्नयन, अमोघ आनंद झा एवं ऋद्धिम गुप्ता (98 प्रतिशत), शुभम सिंह, आदित्य राज (97.8 प्रतिशत), मोहिता, आयुष केसरी, अत्रायु कुमार, हर्षित कुमार झा, ऋतन्मय मिश्रा, मयंक, शगुन वर्मा (97.6 प्रतिशत), सोहम राज, कनिष्क, सिद्धि श्री (97.4), लोकेश नंदन, साई शुभम साहु (97.2 प्रतिशत), प्रियाशा सिंह, अनुज, काव्या सिंह एवं राघव रॉय (97 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक बार फिर ऐतिहासिक परिणाम लाए जाने पर प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों की मेहनत, विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे इसी प्रकार लगनशीलता व परिश्रम के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया। कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर पूरी इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई करेंगे, तो कामयाबी जरूर मिलेगी।