युवाओं में हार्ट अटैक की समस्या को ले चास रोटरी का जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
बोकारो ः युवाओं में बढ़ते हृदयाघात से बचाव के लिए चास रोटरी द्वारा जागरुकता का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बोकारो मॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवाओं को सीपीआर ट्रेनिंग दी गई। मौके पर रोटरी क्लब चास की अध्यक्षा पूजा बैद ने कहा कि युवाओं को हार्ट अटैक से बचान के लिए अपने खानपान व रहन सहन में बदलाव लाना जरूरी है। पूजा बैद ने कहा कि अभियान का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना है जो हार्ट अटैक के पहले 60 मिनट के दौरान मदद कर सके, क्योंकि इस दौरान उचित कार्रवाई करने से इसके प्रभावों को उल्टा जा सकता है। डॉ निशांत ने कहा कि हाल में युवाओं में दिल के दौरे के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि दिल के दौरे को कैसे पहचाना जाए और उस पर कैसे प्रतिक्रिया दी जाए।
डॉ निशांत ने कहा की ज्ञान की यह कमी दिल का दौरा पड़ने वाले किसी व्यक्ति के लिए विनाशकारी हो सकती है। संस्था की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि लगभग 100 व्यक्तियों को आज की ट्रेनिंग का लाभ मिला। डिंपल ने कहा की यह संस्था अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे कार्यक्रम निरंतर करते रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र सिंह, संजय बैद, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, विनोद चोपड़ा, माधुरी सिंह, उषा कुमार, ललिता चोपड़ा, किरण कुमार, मंजीत सिंह, संजय रस्तोगी, शैल रस्तोगी, आनंद अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह, अर्चना सिंह, नेहा अग्रवाल, डॉ संजीव, डॉ श्रवण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।