Dhanbad : अनुशासित पार्टी का दंभ भरने वाली भाजपा के मंगलवार को धनबाद में आयोजित सम्मान समारोह में अनुशासन तार-तार हो गया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. दरअसल, धनबाद के न्यू टाउन हॉल में भाजपा द्वारा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा मंच पर विराजमान थे. लोकसभा चुनाव में धनबाद विधानसभा के जिन पांच बूथों पर भाजपा को सबसे ज्यादा बढ़त मिली थी, उन बूथों के अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा था. अन्य कार्यकर्ताओं में इस बात पर नाराजगी थी कि सिर्फ पांच बूथ कमेटी सदस्यों को सम्मानित क्यों किया जा रहा है. बाकी को उपेक्षित क्यों किया जा रहा है.
बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. बालू का अवैध खनन और उससे होने वाली अवैध कमाई का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन जान बूझकर बालू घाटों की नीलामी नहीं कर रहे हैं. क्योंकि यदि बालू घाटों की नीलामी हो गई तो उससे आने वाली रकम सरकार के खजाने में जमा हो जाएगी, जो फिलहाल हेमंत सोरेन के घर की तिजोरी में जमा हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर होने वाले निर्माण कार्यो में लगने वाले बालू को तो सरकार को फ्री कर देना चाहिए, लेकिन सरकार अवैध वसूली करने के चक्कर में राज्य के अंदर ट्रैक्टरों से होने वाली बालू ढुलाई को तो पकड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हाइवा ट्रकों में भरकर राज्य से बाहर यूपी, बिहार, बंगाल आदि राज्यों में अवैध रूप से भेजे जा रहे बालू पर उसका ध्यान नहीं है.