Ranchi : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव झारखंड हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है, जिस पर राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी इसी वर्ष 20 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.