सरकारी विज्ञापन जलाकर चौकीदारों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

संवाददाता, रांची : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की ओर से शुक्रवार को राजभवन के पास राज्य सरकार द्वारा निकाले गए विज्ञापन की प्रति जलाकर विरोध किया गया। इस अवसर पर झारखंड राज्य दफादार चौकीदार संघ के अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सेवा विमुक्त चौकीदरों को अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर बहाल करें। राज्य में सैकड़ों की संख्या में चौकीदार धरना में बैठे हुए है। हर चौकीदारों की मांग जायजा है। सरकार और विभाग को चौकीदारों की मांगों पर विचार करना होगा, नहीं तो यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को झारखंड विधानसभा का घेराव किया जायेगा और इस दरम्यान जो भी अप्रिय घटना घटेगी इसकी सारी जवाब देही झारखंड सरकार की होगी।

 

समशूल अंसारी ने बताया कि हड़ताल का शुक्रवार को 7वां दिन था, लेकिन अबतक चौकीदारों से सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंंचा है। यह काफी गलत है। उन्हेंने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने और एवं चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार नियुक्ति किया जाए।

 

मौके पर समशुल अंसारी, एतवा उराव, नेजावत अंसारी, बाबू लाल लोहरा, अखिलेश साहू, सद्दाम अंसारी, बरसा उरांव, बर्तु उरांव, तेजू पासवान, महेंद्र राम, महिपाल, किरिसना, भैयाराम आदि उपस्थित थे।