कारगिल दिवस पर वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित

– देश का बच्चा-बच्चा भारत माता की सेवा के लिए है तत्पर: किशोर मंत्री

रांची। कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों की याद में शुक्रवार को कारगिल दिवस होटल पार्क रिट्रीट में मनाया गया। मां शारदा मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक कारगिल के युद्ध कर चुके देश के रक्षक एवं गुमला से 10 की संख्या में शहीद हुए वीर सपूत की वीरांगनाएं आई उन सभी को मंच के द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं नाटक प्रस्तुति की गई। मंच के अध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि मंच के द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में वीर सपूतों की याद में आए हुए सैनिकों तथा वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही मंच के ओर से कवि सम्मेलन तथा युवाओं के द्वारा सैनिक वेशभूषा में सैनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि किशोर मंत्री अध्यक्ष एफजेसीसीआई ने कहा कि ने कहा कि शहीदों से प्रेरित हमारे आज की पीढ़ी भारत माता की सेवा के लिए उत्साहित है। यह गर्व की बात है कि कारगिल दिवस राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि गुरु शरण प्रसाद अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा भारती पाकिस्तान दो-दो बार हार के बाद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था यह हमारे सैनिकों की महानता है जिसने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए कारगिल युद्ध में जीत हासिल की है। कार्यक्रम में शामिल रिटायर आर्मी दिनेश्वर सिंह ने बताया कि कारगिल युद्ध के लम्हों को याद कर आज भी आंखों में आंसू आ जाते हैं कि कैसे वहां पर भारत मां के वीर सपूत ठंड में भी डटे हुए रहे, एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी रेंगते हुए जाते हैं और अपनी जान की परवाह किए बगैर गोलियां खाते मैंने अपनी आंखों से देखा है यह दृश्य आज भी मुझे भावुक करती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ केपी सिंह वरिष्ठ चिकित्सक, अरुण शर्मा समाजसेवी, रामाशंकर प्रसाद समाजसेवी एवं निर्देशक महेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय ने आए हुए सैनिकों तथा वीरांगनाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में कवि एवं कवित्री डॉक्टर कविता विकास, शैलेंद्र पांडे, प्रवीण परिमल, अनुराधा सिंह, कुमार आर्य, अंकित सिंह ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। मंच संचालन प्रज्ञा कांत पाठक ने समापन संबोधन करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया।