चास रोटरी ने कांवड़ियों के लिए लगाया सेवा शिविर

बोकारो ः रोटरी क्लब चास की ओर से सावन के दूसरे सोमवार को आमताल, काशीझरिया में केएमटी वाटर बॉटलिंग प्लांट के सामने रविवार की रात कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा की चिड़का धाम बड़ी संख्या में कांवरिया दर्शनार्थी जाते हैं।उनकी सुविधा का ध्यान रखना हम सामाजिक संस्थाओं का कर्तव्य है। चोपड़ा ने कहा कि आज रोटरी क्लब चास इस कार्य को बखूबी कर रहा है। 
कार्यक्रम के संयोजक शशांक अग्रवाल ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा एक अवसर है। शशांक ने कहा कि सेवा का यह अवसर किस्मत से ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि रोटरी का कार्य ही सेवा करना है। 
रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब चास विगत 20 वर्षों से लगातार सावन के महीने में कांवरियों की सेवा करता चला आ रहा है और यह कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा।
मुकेश ने बताया की सेवा शिविर में लगभग 1000 लोगों की सेव-केला, चाय-बिस्कुट, पानी की छोटी बोतल, दवाइयां और ग्लूकोज के साथ सेवा की। इस दौरान वहां का माहौल बोल बम तथा हर हर महादेव के नारों से भक्तिमय हो गया। सारा कार्यक्रम समाजसेवी शशांक अग्रवाल द्वारा प्रायोजित था।
सेवा शिविर में संजय बैद, विनय सिंह, मनोज सिंह, डॉ सुमन कुमार, संजय रस्तोगी, धनेश बंका, अजय दधीच, प्रेम शंकर सिंह, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल, पूजा बैद, रितु अग्रवाल, श्वेता रस्तोगी, पूर्वी केजरीवाल, शैल रस्तोगी, ज्योति अग्रवाल ने सहयोग किया।