गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन

बोकारो, 9 अगस्त 2024: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह रहे, जिनका स्वागत कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने पुष्प-गुच्छ देकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती अनुवर्तित एक्का ने स्वागत भाषण देते हुए आदिवासी परंपरा और संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने आदिवासी समाज की विशेषताओं और उनकी सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को उजागर किया।

सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज के मूल्यों और न्यायपरकता को विश्व स्तर पर मिसाल योग्य बताया। उन्होंने आदिवासी समुदाय की योगदान और संघर्ष को सराहा और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने अपने भावपूर्ण भाषण में आदिवासी समाज के बलिदानी क्रांतिकारी और नेताओं को याद किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आदिवासी समाज के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन बीबीए की छात्रा साहिबा अक्रम ने किया। इस अवसर पर श्रीमती अनुवर्तित एक्का, डा. ए. पी. बर्णवाल, और प्रोफेसर अपूर्वा सिन्हा ने भी योगदान दिया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस कार्यक्रम ने आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उनके महत्व को व्यापक रूप से दर्शाया और उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा को बढ़ावा दिया।