रखियो राखी की लाज………….ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र

भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक राखी के शुभ अवसर पर प्रस्तुत है मेरी ये रचना जिसमें एक बहन अपने भाई से देखिये क्या माँग रही है:—

रखियो राखी की लाज हमार बीरना ।
माँगे बहना जनम भर का प्यार बीरना ।
रखियो राखी की लाज………..
साल में ये दिन आता एक बार बीरना ,
हमको रहता इसी का इंतजार बीरना ,
आके करदो सपन मोर साकार बीरना ।
रखियो राखी की लाज………..
साथ खेली अँगन घर द्वार बीरना ,
सुन के आऊँ बिरन की पुकार बीरना ,
याद आवे वो बचपन का प्यार बीरना ।
रखियो राखी की लाज………..
माँगे बहना न बंगला न कार बीरना ,
माँगे नथिया न झुमका न हार बीरना ,
माँगे भाइ के जिवन में बहार बीरना ।
रखियो राखी की लाज………..

रचनाकार

  ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र

Advertisements
Ad 7