बोकारो : 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बापू की स्मृति में उनके जीवन और विचारधारा पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के माननीय सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा दीप-प्रज्वलन और महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में श्री सिंह ने गांधीजी के देश निर्माण और उनकी विचारधारा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने अपने संबोधन में छात्रों को गांधीजी की विचारधारा को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
इसके उपरांत, छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी, भाषण, निबंध, और चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार थे:
- चित्रकारी: यश टोप्पो, कंप्यूटर इंजीनियरिंग – प्रथम वर्ष
- प्रश्नोत्तरी: रविशंकर (बीटेक, प्रथम वर्ष), शिवानी (एमबीए, प्रथम वर्ष), अमित और राम (बीटेक, प्रथम वर्ष)
- भाषण: शुभानी झा (सीएससी, तृतीय वर्ष – प्रथम स्थान), हृत सिंह (बीसीए, प्रथम वर्ष – द्वितीय स्थान)
- निबंध: सृष्टि कुमारी (सीएससी, तृतीय वर्ष) एवं हृत सिंह
प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. ए. पी. बर्णवाल एवं सांस्कृतिक सेल समन्वयक प्रो. अपूर्वा सिन्हा ने किया। अंत में, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, और संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने सभी को बधाई दी।