प्रस्तुत है मेरी ये रचना जिसमें राम नाम के महत्व को दर्शाया गया है :—–
लगा लो जै श्रीराम का नारा ।
राम नाम एक नाम जगत में ,
सब नामों से न्यारा ।
लगा लो जै श्रीराम……….
राम नाम जप कर नारद जी ,
हो गए हरि को प्यारा ।
नाम के बल ब्रह्मा जी हो गए ,
जगत के रचनाकारा ।
लगा लो जै श्रीराम………..
नाम के बल विष्णू जी हो गए .
जगत के पालनहारा ।
राम नाम के बल पर शिव जी ,
करत जगत संहारा ।
लगा लो जै श्रीराम……….
राम नाम जप कर शबरी ने ,
भवसागर तरि डारा ,
राम नाम चरणोदक पी कर ,
केवँट जनम सँवारा ।
लगा लो जै श्रीराम……….
रचनाकार :
ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र