बीबीडी बैग प्रोफेशनल एसोसिएशन ने नए पदाधिकारियों का किया ऐलान, सीए संजीब सांघी बने अध्यक्ष

कोलकाता : कोलकाता के वित्त और कानूनी पेशेवरों के अग्रणी निकाय बीबीडी बैग प्रोफेशनल एसोसिएशन की चौथी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 21 सितंबर 2025 को सिल्वर स्प्रिंग क्लब में संपन्न हुई। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

इस बार एसोसिएशन का नेतृत्व सीए संजीब सांघी को सौंपा गया है। वे पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पारस कोचर का स्थान लेंगे। इस मौके पर पारस कोचर को उनके कार्यकाल के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहा गया। एसोसिएशन ने इस वर्ष का विषय “नेस्ट – नेटवर्किंग, उद्यमिता, कौशल और प्रौद्योगिकी” घोषित किया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीब सांघी ने कहा, “मुझे इस प्रतिष्ठित एसोसिएशन का नेतृत्व करने पर गर्व है। हमारा आदर्श वाक्य ‘कर्मसु कौशलम् – कार्य में उत्कृष्टता’ है और मेरा ध्यान सदस्यों को अधिक सीखने, बढ़ने और नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराने पर होगा। हम अपने पूर्ववर्तियों द्वारा बनाई गई मजबूत नींव पर आगे बढ़ते हुए बीबीडी बैग प्रोफेशनल एसोसिएशन को पेशेवर उत्कृष्टता का प्रतीक बनाएंगे।”

घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं :

  • अध्यक्ष : सीए संजीब सांघी

  • पूर्व अध्यक्ष : एडवोकेट पारस कोचर, सीए अशोक कुमार माहेश्वरी, सीए राजेंद्र कुमार व्यास

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष : सीए प्रदीप कुमार अग्रवाल

  • उपाध्यक्ष : सीए राकेश कुमार धानीवाला

  • सचिव : सीए प्रमोद अग्रवाल

  • संयुक्त सचिव : सीए अपूर्वा महेश्वरी, श्री श्रीगोपाल व्यास

  • कोषाध्यक्ष : सीए संजय झाझरिया

  • संयुक्त कोषाध्यक्ष : सीए पंकज कुमार वर्मा

  • संयोजक : सीए हर्ष सतीश उदेशी

  • उप संयोजक : सीए मुस्कान सेठिया

कार्यकारी समिति के सदस्य : सीए अनिल कुमार मंडावेवाला, सीए कमल सोमानी, सीए महादेव लाल अग्रवाल, सीए वर्धमान छलानी, सीए चंद्र भानु सिन्हा, सीए ललित कुमार श्रॉफ, सीए संदीप कुमार गोयल, सीएस रवि वर्मा, सीए रवि सुरेका, सीए गौरव मोरे, सीए सुमित बिनानी, सीए नीलिमा जोशी, सीए रवि कुमार शाह, सीए संजीव कुमार अग्रवाल, सीए देबायन पात्रा।

विशेष आमंत्रित : सीए श्याम अग्रवाल, सीए राकेश सिंह, सीए मनीष गाडिया, सीए रोशन कुमार बजाज, सीए मनीष मुंद्रा।

बीबीडी बैग प्रोफेशनल एसोसिएशन के बारे में :
इसकी स्थापना 2003 में आईसीएआई ईआईआरसी के बीबीडी बैग चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टडी सर्कल के रूप में हुई थी, जिसकी जड़ें 1984 के सैटरडे स्टडी सर्कल तक जाती हैं। आज इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी, एडवोकेट्स और अन्य वित्तीय पेशेवर शामिल हैं। यह एसोसिएशन कराधान, लेखा परीक्षा, कॉर्पोरेट कानून और उभरते रुझानों पर चर्चाओं और ज्ञान साझाकरण का प्रमुख मंच बन चुका है।

यह जानकारी कार्यकारी सदस्य सीए चंद्र भानु सिन्हा ने दी।

Advertisements
Ad 7