साहिबगंज जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ दिखाई दिए। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ापचगढ़ मोहल्ले में गुरुवार देर रात बहुभोंज के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना के अनुसार बड़ापचगढ़ निवासी गुलशन कुमार रिखियासन उर्फ़ मुंशी (25 वर्ष) गुरुवार की रात राहुल नाम के युवक के बहुभोंज में शामिल होने गए थे। खाना खाकर जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बाइक की चाबी खो गई। इसी वजह से वह दोबारा पंडाल के पास चाबी खोजने लौटे। उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गुलशन को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार गुलशन की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सिंगाड़ी गांव की प्रमिला देवी से हुई थी। चार भाई और एक बहन में वह सबसे छोटा था। उसकी अचानक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
