बोकारो जिला में गृह रक्षक के रूप में नव-नामांकन के लिए विज्ञापन जारी

 

■ जिले में कुल रिक्तियां 553 है, जिसमें 280 पुरुष एवं 273 महिलाओ का है

■ आवेदन आगामी दिनांक 29 मई से 12 जून 2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक वेबसाइट Recruitment.jharkhand.gov.in पर किया जाएगा

■ शारीरिक जांच परीक्षा एवं लिखित परीक्षा मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर 4 में दिनांक 30 जून से 10 जुलाई, 2023 तक संपन्न होगी
================================
बोकारो :- बोकारो जिला के गृह रक्षक के रूप में नव-नामांकन के लिए रिक्तियों के विरुद्ध सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ग्रामीण गृह रक्षक एवं शहरी गृह रक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन विहित प्रपत्र में अलग-अलग जमा करेंगे। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन आगामी दिनांक 29 मई से 12 जून 2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक वेबसाइट Recruitment.jharkhand.gov.in पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क की राशि ₹100 निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट Gatewey के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करते समय ही जमा करना है। आवेदन शुल्क जमा होने के उपरांत ही अंतिम रूप से आवेदन समर्पित होगा। उपरोक्त दोनों कोटी (ग्रामीण/शहरी गृह रक्षक) के लिए नामांकन में 50% पद महिलाओं के लिए कर्णाकित होंगे। महिलाओं के लिए करना कि पदों में से 5% पद अर्हता प्राप्त तलाकशुदा/परित्यक्ता/विधवा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। तलाकशुदा/परित्यक्ता/विधवा अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में उक्त 5% पद पुनः महिलाओं के लिए कर्णाकित प्रतिशत में समाहित हो जाएगा। गृह रक्षक के रूप में नव-नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला समादेष्टा कार्यालय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी बोकारो से संपर्क किया जा सकता है।

■ जांच परीक्षा :-

गृह रक्षकों की शारीरिक जांच परीक्षा एवं लिखित परीक्षा मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर 4 में दिनांक 30 जून से 10 जुलाई, 2023 तक संपन्न होगी एवं तकनीकी जांच परीक्षा दिनांक 13 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक आयोजित की जाएगी।

■ शैक्षणिक योग्यता :-

शहरी एवं ग्रामीण ग्राहकों के लिए प्रखंड बाद अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है साथी तकनीकी जांच परीक्षा 13 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए बोकारो जिले का स्थाई निवासी होना जरूरी है। नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम सातवी पास एवं शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम मैट्रिक पास होना जरूरी है।

■ शारीरिक मापदंड :-

शारीरिक मापदंड हेतु शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए समान रहेगी, जिसमे पुरुषों की लंबाई 162 सेंटीमीटर (सामान्य/ ओबीसी/ बी.सी) 157 सेंटीमीटर (अ.ज.जा./ अ.जा.) एवं महिलाओं की लंबाई 148 सेंटीमीटर (सभी के लिए समान)
सीना पुरुषों के लिए 79 सेंटीमीटर (सामान्य/ ओबीसी/ बी.सी) एवं 76 सेंटीमीटर (अ.ज.जा./ अ.जा.)

■ चयन प्रक्रिया :-

शारीरिक जांच परीक्षा के अंतर्गत एक मील की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट सम्मिलित होगा, जिसमें 05 अंक से 20 अंक तक प्रदान किए जाएंगे। इसके पश्चात अभ्यर्थी को हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में शामिल होना होगा, जो अपने शैक्षणिक योग्यता के स्तर के अनुसार लेखन क्षमता की जांच की जाएगी। यह क्वालीफाईग होगा।
उक्त दोनों परीक्षा शारीरिक जांच परीक्षा एवं हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी दक्षता परीक्षा ली जाएगी। उक्त सभी जांच परीक्षा की समाप्ति के बाद अधिसूचना में दिए गए प्रावधान के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी जिसके आलोक में रिक्त के विरुद्ध चयन किया जाएगा। चयन अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्र अभिलेख, दस्तावेज, चिकित्सीय जांच एवं पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के पश्चात उसे अनुकूल पाए जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यालय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी रांची के आदेशों प्रांत गृह रक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें गृह रक्षक के रूप में नामांकन कर प्रावधान के अनुसार नामांकन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

■ हाल का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य

ऑनलाइन आवेदन में आवेदक द्वारा हाल का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। एक आवेदक से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार होगा। एक से अधिक आवेदन पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी का सभी आवेदन रदद् समझा जाएगा। आस्था के अनुरूप आवेदक से ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई सभी विवरण पूर्णरूपेण भरा जाना अनिवार्य है। प्रखंडवार सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा एवं लिखित परीक्षा अलग-अलग निर्धारित तिथि को ली जाएगी।

■ जिले में कुल रिक्तियां 553 है, जिसमें 280 पुरुष एवं 273 महिलाओ का नामांकन होगा-

चास प्रखंड अंतर्गत में कुल 19 रिक्तियां है, जिसमें 10 पुरुष एवं 9 महिला का है।

चंदनक्यारी प्रखंड अंतर्गत में कुल 29 रिक्तियां है, जिसमें 15 पुरुष एवं 14 महिलाओ का है।

कसमार प्रखंड अंतर्गत में कुल 37 रिक्तियां हैं, जिसमें 19 पुरुष एवं 18 महिलाओ क का है।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत में कुल 16 रिक्तियां, जिसमें 08 पुरुष एवं 08 महिलाओ का है।

गोमिया प्रखंड अंतर्गत में कुल 37 रिक्तियां है, जिसमें 19 पुरुष एवं 18 महिलाओ का है।

जरीडीह प्रखंड अंतर्गत में कुल 28 रिक्तियां हैं, जिसमें 14 पुरुष एवं 14 महिलाओ का है।

नावाडीह प्रखंड अंतर्गत में कुल 39 रिक्तियां है, जिसमें 20 पुरुष एवं 19 महिलाओं का है।

बेरमो प्रखंड अंतर्गत में कुल 77 रिक्तियां हैं, जिसमें 39 पुरुष 38 महिलाओं का है।

चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत में कुल 38 रिक्तियां, जिसमें 19 पुरुष एवं 19 महिलाओ का है।

शहरी क्षेत्र अंतर्गत बोकारो स्टील सिटी, चास नगर निगम क्षेत्र एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुल 233 रिक्तियां, जिसमें 117 करो एवं 116 महिलाओं का है। जिले में कुल रिक्तियां 553 है, जिसमें 280 पुरुष एवं 273 महिलाओ का निर्धारित है।

नोट- गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है तथा गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं।जितने दिन आवश्यकतानुसार कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त किया जाता है, उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान दे होता है। यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी या आजीविका का माध्यम नहीं है। अतः उन्हीं उम्मीदवारों से आवेदन की अपेक्षा की जाती है, जो राष्ट्र की सेवा नि:स्वार्थ के लिए तैयार हो।

Leave a Reply