बोकारो !
सदर अस्पताल में ईलाज कराने आए एक मरीज का सिर ओपीडी में बैठे चिकित्सक पर लाठी से मारकर सिर फोड़ने का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इतने में आसपास खड़े लोगों की भीड़ लग गई. हंगामा की सूचना मिलते ही बी. एस. सिटी थाना की पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही. यदि इस तरह की घटना हुई है तो जांच की जाएगी और वह रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी. वहीं घायल मरीज ममता महतो ने कहा कि वह रेलवे कॉलोनी से सदर अस्पताल बोकारो हड्डी से संबंधित बीमारी दिखाने डॉ. आर. पी. सिंह के ओपीडी के बाहर खड़ी थी. भीड़ बहुत अधिक होने के कारण कुछ मरीज ओपीडी में बलपूर्वक अन्दर जाने लगे.
इसके बाद डॉ. ने गुस्से में लाठी से अचानक पिटाई करने लगे. जिससे सिर फट गया. उसके बाद काफी हंगामा होना शुरू हो गया. वहीं, डॉक्टर ने भारी भीड़ को देखते हुए अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिया. पुलिस आने के बाद भीड़ को हटाया गया. उसके बाद डॉक्टर को चैम्बर से बाहर सुरक्षित निकाला गया.