बोकारो !
बोकारो व्यवहार न्यायालय में महिला अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए भवन निर्माण का शिलान्यास सोमवार को धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने किया. उनके साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण भी मौजूद थे. मौके पर सांसद ने कहा कि राजनीति, पत्रकारिता, न्यायविद से लेकर हर सेवाओं में जहां भी देखा जाए महिलाओं ने अपने मेहनत के बल पर मुकाम ही नहीं बल्कि नए नए कीर्तिमान भी स्थापित करने का काम किया है. हाल ही में चन्द्रयान तीन के प्रक्षेपण में महिला वैज्ञानिकों ने अपने काम के बल पर अपने आप को स्थापित नहीं किया, बल्कि देश के गौरव को भी बढ़ाने का काम किया है. अधिवक्ता न्याय को स्थापित कराने वाले प्रथम सीढ़ी होते हैं. महिला अधिवक्ताओं की परेशानी को देखते हुए यह भवन निर्माण सांसद मद से बनवाने का निर्णय लिया है.
इस अवसर पर विधायक विरंची नारायण ने समाज में महिला अधिवक्ताओं के उनके सकारात्माक भूमिका के लिए आभार जताया. मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव एम के श्रीवास्तव, अनिमेष चौधरी अमरदीप झा,आर. एन. ओझा, कमलेश राय, रवि शंकर, विद्या सागर सिंह, नीरज कुमार एवं कई अधिवक्ता उपस्थित थे.