स्वागत करती भाजपा नेत्री जिला मंत्री श्वेता सुमन
भागलपुर : मुंबई में इलाज के उपरांत स्वस्थ लाभ के बाद पहली बार भागलपुर आए। पूर्व केंद्रीय सैय्यद शाहनवाज हुसैन पिछले दिनों अस्वस्थ थे। उनके आगमन पर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भागलपुर सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की।
पुष्प गुच्छ देकर भाजपा नेत्री जिला मंत्री श्वेता सुमन ने शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वे छठ के महापर्व में चार दिवसीय दौरे पर भागलपुर में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इस अवसर पर पिरपैती विधायक ललन पासवान, जिला उपाध्यक्ष राज किशोर कसोधन, नितेश सिंह, जिला मंत्री श्वेता सुमन, तिलका मांझी मंडल अध्यक्ष संगीता सिन्हा, कन्हाई मंडल, इं.श्रीकांत, भोला प्रसाद मंडल, देवरत घोष, इंदु भूषण प्राणिक बाजपेई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।