सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

गोमिया ः गोमिया प्रंखड के ससबेड़ा ग्राम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर जागरूकता हेतु जेएसएलपीएस की दीदियों ने ग्राम संगठन की बैठक पंचायत सचिवालय में की। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया शांति देवी ने की। जबकि, इस बैठक में जीसीआरपी ममता कुमारी, बीओए उर्मिला देवी, एकेएस पूर्णिमा श्रीवास्तव व ग्राम संगठन की अध्यक्षा रुखसाना खातून व सकीना खातून मौजूद थीं। इस अवसर पर जीसीआरपी दीदी व वीओ की दीदी द्वारा सभी दीदी को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर जागरूक किया गया और ग्राम के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं, पास-पड़ोस के छूटे हुए युवा मतदाताओं, छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संकल्प लिया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम संगठन दीदी आंगनवाड़ी एवं सरकारी विद्यालयों से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि इस लाभ को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर वार्ड सदस्य शहनाज बानो, विमला देवी, नजराना खातून, कुलसुम खातून, नूरजहां, शोभा देवी, जुगनू परवीन, मुक्ति शोम, शकील बानो, सीता, सरिता, बबिता सहित अन्य दीदियां उपस्थित थीं। इस बैठक में कई जिम्मेदार पद के लोगों की उपस्थिति नहीं देखी गई, जिबकि बीडीओ का निर्देश था कि सभी को आना है।