ओएनजीसी ने एथलीट आशा किरण बारला कोच आशु भाटिया को किया सम्मानित


बोकारो थर्मल ः 
बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलीट एकेडमी की गोल्डन गर्ल एथलीट आशा किरण बारला एवं उनके कोच आशु भाटिया को बुधवार को ओएनजीसी प्रबंधन आदित्य जौहरी ने बोकारो स्टील स्थित अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।

मौके पर प्रबंधक ने कहा कि यह बहुत हर्ष एवं प्रसन्नता की बात है कि बोकारो थर्मल जैसे एक छोटी सी जगह में एथलीट आशा किरण बारला, भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड एवं भारत के तिरंगा का मान बढ़ाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी को मदद मिल सके जहां बच्चे अपने परफॉर्मेंस पर और सुधार कर सके और जिला, राज्य एवं अपने देश का नाम रोशन कर सकें। मौके पर ओएनजीसी के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisements
Ad 7

Leave a Reply