गोमिया (बोकारो) ः गोमिया प्रखंड के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद कॉलोनी क्षेत्र के ग्वाल टोला में पोल्ट्री फार्म निर्माण के दौरान राजमिस्त्री सहदेव रविदास (50) की मृत्यु हो गई। सूचना की जानकारी मिलने पर आईईएल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक राजमिस्त्री प्रतिदिन की तरह काम कर रहा था। उसी दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की, जिस पर जिला परिषद सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज और कुछ गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी के बीच लिखित संबंधित ठेकेदार महादेव मांझी तथा फार्म मालिक विजय कुमार के साथ मुआवजे हेतु एक लिखित समझौता हुआ। इसके तहत संबंधित ठेकेदार 80 हजार रुपए और फार्म मालिक एक लाख रुपए मृतक के परिजन पर सहमत हुए। जिप सदस्य ने विधवा को सरकारी योजना (विधवा पेंशन, अबुआ आवास) दिलवाने का भी भरोसा दिलाया। मौके पर लेखराज चौहान, राम लखन रविदास, राज कपूर, किट्टू भगत आदि मौजूद रहे।