केबीएम इंटर कॉलेज को मिली जैक से स्थापना अनुमति, जताया हर्ष

 

बोकारो: चास प्रखंड के घटियाली पंचायत स्थित मोहनडीह गांव में कुतुबुद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज को झारखंड अधिविद्य परिषद से स्थापना अनुमति मिलने के साथ ही कॉलेज खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जानकारी देते हुए कॉलेज के सचिव तैयब अंसारी ने बताया कि लगभग तीन वर्षों तक इस प्रक्रिया में लगे रहने के बाद स्थापना अनुमति मिली है। घटियाली, सुनता, चैनपुर, सिजुवा व राधागांव आदि क्षेत्रों में इंटर कॉलेज नहीं रहने के कारण लोगों को भारी असुविधा होती थी। खासकर बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाकर पढ़ने परेशानी होती थी। अब कॉलेज खुलने से बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत होगी।

अब जल्द ही इंटर के तीनो संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य के छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि साइंस में रसायन शास्त्र, रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं भूगर्भशास्त्र तथा आर्ट्स में हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र, मानवशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र एवं अर्थशास्त्र व कॉमर्स के सभी विषयों में विद्यार्थियों का नामांकन शुरू होगा। साथ ही बीएड योग्यताधारी युवकों को प्रोफेसर के पद पर बहाली होगी। स्थापना अनुमति मिलने से क्षेत्र के शिक्षाप्रेमी व कॉलेज परिवार ने खुशी का इजहार किया है।