बोकारो रोटरी ने शिविर लगाकर की कांवड़ियों की सेवा

बोकारो ः रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने रविवार की रात चास के आईटीआई मोड़ और पिंड्राजोड़ा के बीच शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की। इस क्रम में दामोदर एवं गरगा नदी से चिड़का धाम में शिव जी को जलाभिषेक हेतु जल लेकर जाते हुए कांवड़ियों के बीच प्रचुर मात्रा में फल, जूस और पीने के लिए मिनरल वाटर का वितरण किया। रोटरी क्लब के करीब 15 सदस्यों की टीम ने इस शिविर में अपना निःस्वार्थ योगदान दिया और मानव सेवा की दिशा में रोटरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका को समाज के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया। इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने स्वयं आगे बढ़कर किया और डॉक्टर राजदीप के कुशल नेतृत्व में अलका गुप्ता, विवेक कक्कड़, संध्या राज, चंद्रिमा रे, प्रदीप रे, अशोक केडिया, संतोष कुमार, श्रीमती बिन्नी कक्कड़, श्रीमती जसविंदर कौर, अभय गिरि, सीमा गिरि, घनश्याम दास, मनोज अग्रवाल, श्रीमती ललिता अग्रवाल, नीलम दास आदि के सहयोग से कुशलता पूर्वक संपन्न किया गया। पूरे कांवड़िया मार्ग में इस शिविर की काफी प्रशंसा की गई। अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने शिविर की सफलता से उत्साहित होकर सभी को आश्वस्त किया कि वह आगे भी समय-समय पर इसी प्रकार मानव सेवा के संग रोटरी इमेज के उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु बोकारो एवं आसपास के क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।