झारखंड में जल्द काम करने लगेंगे सात अंशकालिक न्यायाधिकरण : चंद्र प्रकाश चौधरी

बोकारो ः आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष व गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा है कि झारखंड में 07 अंशकालिक न्यायाधिकरण (पीटीटी) बहुत जल्द काम करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वे झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से लगातार संपर्क कर रहे हैं। शीघ्र कार्यवाही को लेकर विगत 19 जून को एक अनुस्मारक भी भेजा गया है। इस संबंध में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने भी एक अर्ध-शासकीय पत्र बीते 25 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को भेजा है।
उल्लेखनीय है कि कोयला मंत्रालय ने झारखंड में 07 पीटीटी का गठन किया है। झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा बीते 15 मार्च को जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को इन पीटीटी में पदेन पदाधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। गिरिडीह सांसद ने कहा कि पीटीटी बहुत जल्द कार्यशील हो, इसे लेकर किया जा रहे अपने प्रयास से कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा को अवगत कराया है।