बोकारो, 12 अक्टूबर 2024: गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में आज बी.टेक. और एम.बी.ए. के नव-दाखिल छात्रों के लिए 21 दिवसीय ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ का शुभारंभ हुआ। साथ ही, इस अवसर पर कॉलेज ने ‘एंटी-रैगिंग डे’ भी मनाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में नए छात्रों का स्वागत करते हुए कॉलेज के मूल्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कॉलेज न केवल उत्कृष्ट उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि विज्ञान प्रदर्शनी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनएसएस और ग्रीन आर्मी, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, फिल्म निर्माण, और प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों का संपूर्ण विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. जरूहार ने यह भी जोर दिया कि कॉलेज का कैंपस पूरी तरह से रैगिंग-मुक्त है, और इसे सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर सख्त व्यवस्था की गई है।
एम.बी.ए. विभाग के अध्यक्ष प्रो. विकास जैन ने भी नए छात्रों को संबोधित किया और उनका जोशीला स्वागत किया। बी.बी.ए. की छात्रा साहिबा अकरम ने ‘एंटी रैगिंग डे’ के अवसर पर सभी छात्रों को एंटी-रैगिंग शपथ दिलाई और कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान, कॉलेज कैंपस पर निर्मित एक वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और प्रो. कृतिका चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस ‘संकल्प’ कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोजित डे थे, और उन्हें डॉ. ए. पी. बर्णवाल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रो. मु. हुसैन, श्री अनिल सिंह और अन्य ने समर्थन दिया। संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने भी नए छात्रों का स्वागत किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।