बोकारो : बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के बंद पड़े परिसर अवैध शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनते जा रहे हैं। यही कारण है कि ऐसे कारोबार में शामिल लोग बिना किसी हिचकिचाहट के इन जगहों पर अपना अड्डा बना रहे हैं। 30 अगस्त को बोकारो आबकारी विभाग ने BSL के सेक्टर 2 में स्थित एक आवास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और अन्य सामग्री जब्त की थी। वहीं, आज धनबाद जिले के आबकारी विभाग ने BCCL के एक आवास से अवैध विदेशी शराब बनाने की सामग्री जब्त की है।
धनबाद जिला पुलिस ने एक अवैध नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में शराब और निर्माण सामग्री जब्त की है, जिसमें दो वाहन, तीन मोबाइल फोन और विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मुनीडीह थाना में डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई थी। छापेमारी के दौरान एक मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र के डीएम कॉलोनी में छापा मारा, जहां एक आवास में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 130 बॉक्स तैयार शराब, विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर और बोतल भरने वाली मशीनें बरामद कीं। इस दौरान तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य कारोबारी शिव कुमार यादव मौके से फरार हो गया। वह झरिया का निवासी है।
डीएसपी ने बताया कि एक व्यक्ति, मनोज कुमार, ने BCCL के आवास में इस मिनी शराब फैक्ट्री को संरक्षण दिया था, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें कतरास मोड़ के बिट्टू कुमार मंडल, फतेहपुर बस्ती के राकेश कुमार, झरिया के सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव मुनीडीह के मनोज कुमार सिंह और पुटकी के धीरू राय शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।