चंद्रपुरा ः दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र की कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता पखवाड़ा बनाया गया। सीपीएस के विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सफाई अभियान के तहत डीवीसी प्रथम मध्य विद्यालय द्वारा निमिया मोड़ मार्केट एरिया, डीवीसी द्वितीय मध्य विद्यालय द्वारा पश्चिम पल्ली दुर्गा माता मंदिर में एवं डीवीसी +2 उच्च विद्यालय द्वारा सीटीपीएस अस्पताल मोड़ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ-सफाई हेतु नगर वासियों को संदेश दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक सह- परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, वरिष्ठ महाप्रबंधक (ईआरपी एवं संरक्षा) रामप्रवेश साह और वरिष्ठ महाप्रबंधक (मा.सं) डीसी पांडेय, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) दिलीप कुमार एवं सभी विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका तथा छात्र/छात्रा उपस्थित थे।