अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बोकारो क्लब परिसर में बीएसएल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन मोहापात्रा, अधिशासी निदेशक (एच आर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के वरीय अधिशासी व कर्मचारी सहित उनके परिवारजनों के साथ बीएसएल स्कूल के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। योग गुरु के तौर पर कार्यक्रम में योग केन्द्र, सेक्टर-4 बोकारो के कृष्ण बंधु मिश्रा उपस्थित रहे।
प्रारम्भ में निदेशक प्रभारी श्री तिवारी, अधिशासी निदेशकों तथा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों व योग गुरु द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में योग गुरु श्री मिश्रा ने प्रतिभागियों को योग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और विभिन्न प्रकार के प्रयोगात्मक आसन तथा प्राणायाम का प्रदर्शन किया। उपस्थित समूह ने योग गुरु के मार्गदर्शन में विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य कार्यक्रम के अलावा कोलियरीज़ डिविज़न तथा बीएसएल के अंतर्गत आने वाले झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मियों सहित उनके परिवार जनों ने हिस्सा लिया।