समाजोपयोगी कार्य ही डीवीसी सीएसआर का उद्देश्य ः एचओपी
बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को डीवीसी सीएसआर द्वारा श्रवण जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, डीजीएम सीएसआर बीजी होलकर, डीवीसी हाॅस्पिटल के डीजीएम हेल्थ डाॅ एसके झा, धनबाद स्थित पूर्वी हियरिंग केयर के डाॅ एसएन शर्मा, मुखिया चंदना मिश्रा ने द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
शिविर को संबोधित करते हुए परियोजना प्रधान (एचओपी) ने कहा कि डीवीसी सीएसआर का उद्देश्य समाजोपयोगी कार्य करना है। सीएसआर के मद से दस किलोमीटर के एरिया में प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के समजोपयोगी कार्य किये जाते हैं। इसका फायदा आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों को मिलता है। सीएसआर की ओर से गांवों में भी हेल्थ कैंपों का आयोजन किया जाता है। डीजीएम बीजी होलकर ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन की एक आयु के बाद श्रवण शक्ति खो देता है या उसे कम सुनाई पड़ती है तो उसे काफी परेशानी एवं उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। डीवीसी सीएसआर ने ऐसे ग्रामीणों की परेशानी एवं आर्थिक रूप से इलाज करा पाने या उपकरण नहीं खरीद पाने की विवशता को देखते हुए शिविर का आयोजन किया है, जिससे ग्रामीणों को फायदा मिल सके। पूर्वी हियरिंग केयर के डाॅ एसएन शर्मा ने कहा कि किसी भी आयु वर्ग के लोगों में श्रवण क्षमता में कमी आ सकती है। कहा कि विभिन्न प्रकार के श्रवण यंत्रों से इस प्रकार की समस्या से निजात पाई जा सकती है। शिविर को मुखिया ने भी संबोधित किया।
175 लोगों की हुई जांच
शिविर में डाॅ एसएन शर्मा एवं डाॅ योगेश कुमार वर्मा के द्वारा कुल 175 लोगों के कानों की जांच की गई। जांच में कुल 96 लोग ऐसे पाये गये, जिन्हें श्रवण यंत्र की जरूरत थी। शिविर में शनिवार को 70 लोगों को श्रवण यंत्र एचओपी, डीजीएम सहित अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। बाकी बचे 26 लोगों को 29 जून को उपकरण प्रदान किया जाएगा। शिविर का संचालन डीवीसी के हिन्दी अधिकारी रवि सिन्हा ने किया। शिविर के आयोजन में भैरो महतो, हेल्थ निरीक्षक कृष्णा कुमार सहित सीएसआर के कर्मियों का काफी योगदान रहा।