बोकारो : गुप्त सूचना के आधार पर 13 दिसंबर 2025 को पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कंजकीरो ग्राम स्थित पूर्वाभीता इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अर्धनिर्मित मकान में संचालित अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का उद्भेदन किया। छापामारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब, निर्माण सामग्री और उपकरण बरामद किए गए, जिससे क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार की पुष्टि हुई है।
पुलिस की इस कार्रवाई में कंजकीरो ग्राम निवासी सुरेश महतो को अवैध शराब निर्माण से जुड़ी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। छापामारी के दौरान मकान के भीतर व्यवस्थित ढंग से शराब निर्माण और पैकेजिंग की व्यवस्था पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यहां बड़े पैमाने पर नकली और अवैध शराब का उत्पादन किया जा रहा था।
जब्ती सूची के अनुसार मौके से एक पेटी में ICONIQ WHITE 180 एमएल की 47 बोतलें, Mc Dowells 375 एमएल की 5 बोतलें, B7 STERLING 180 एमएल की 48 बोतलें और ROYAL CHALLENGE 375 एमएल की 15 बोतलें बरामद की गईं। कुल मिलाकर 24.06 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके अलावा सुरेश कुमार महतो के पास से नीले रंग का REDMI मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसका IMEI नंबर 860544050947536 और 860544050947544 बताया गया है।


छापामारी के दौरान शराब निर्माण और पैकिंग में प्रयुक्त भारी मात्रा में सामग्री भी जब्त की गई। इसमें प्लास्टिक की 20 बोरियों में लगभग 800 छोटे-बड़े खाली कांच की शराब की बोतलें, 200 लीटर क्षमता का एक नीला प्लास्टिक ड्रम, शराब भरने के लिए छोटे 20 और बड़े लगभग 100 खाली प्लास्टिक बोतलें शामिल हैं। इसके साथ ही 40 लीटर क्षमता के दो प्लास्टिक जार और 20 लीटर क्षमता के 20 पानी के जार भी मौके से बरामद किए गए।

पुलिस ने 8 बंडल कार्टन भी जब्त किए, जिनमें करीब 200 पीस कार्टन पाए गए। इसके अलावा अवैध शराब को असली ब्रांड का रूप देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न केमिकल भी बरामद हुए। जब्त केमिकल में 5 लीटर के दो गैलन, CEC फ्लेवर 500 एमएल, LUX ESSENCE 1000 एमएल व्हिस्की फ्लेवर, माल्टा फ्लेवर 1000 एमएल, पाइनएप्पल फ्लेवर 500 ग्राम की बोतलें और अन्य 500 एमएल के दो केमिकल बोतलें शामिल हैं।


मौके से लोहा और स्टील से बना शराब निर्माण का यंत्र भी बरामद किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यहां पूरी तरह संगठित तरीके से शराब तैयार की जा रही थी। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की शराब की बोतलों के ढक्कन, स्टीकर और बारकोड भी जब्त किए गए हैं, जो नकली शराब को असली ब्रांड के रूप में बाजार में खपाने के लिए उपयोग किए जाते थे।
पुलिस के अनुसार इस अवैध फैक्ट्री के जरिए न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, बल्कि नकली शराब के सेवन से आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था। मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश महतो से पूछताछ की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अवैध शराब के इस कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

