“यूनिफॉर्म में आपके दोस्त” कार्यक्रम के तहत गोमिया पुलिस ने युवाओं को फुटबॉल से जोड़ा

बोकारो: बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोमिया थाना अंतर्गत सीमावर्ती और सुदूरवर्ती क्षेत्र सियारी गांव में सामुदायिक जुड़ाव कार्यक्रम “We are your Friends in Uniform” के अंतर्गत एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक टीम के सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल जर्सी 👕 और फुटबॉल ⚽ का वितरण किया गया।

थाना प्रभारी रवि कुमार ने मौके पर उपस्थित युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और अनुशासन का भी वाहक है।

 

प्रभारी ने यह भी भरोसा दिलाया कि जो खिलाड़ी खेलों में विशेष रुचि रखते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें बोकारो पुलिस हरसंभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत करने की दिशा में ऐसे कार्यक्रम बेहद कारगर हैं।

इस आयोजन से सियारी गांव के युवाओं में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने खेल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे, बल्कि सामाजिक कुरीतियों से भी दूरी बनाएंगे।

Advertisements
Ad 7