बोकारो !
वनवासी कल्याण केंद्र बोकारो की ओर से चंदनक्यारी प्रखंड के झालवरदा पंचायत में जनजाति गांव के मोदीडीह में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. जिसमें चन्दनक्यारी प्रखण्ड के वनवासी कल्याण केन्द्र द्वारा संचालित एकल विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में बोकारो जिला समिति, बोकारो महानगर समिति महिला समिति एवं जैनामोड़ नगर समिति के अधिकारी एवं कार्यकर्त्ता शामिल हुए. केन्द्र के जिला सचिव दयाल कुमार ईश्वर ने कहा कि हिन्दू सनातन संस्कृति में युग युगानतर से चला आ रहा रक्षाबंधन उत्सव की परम्परा है. पौराणिक काल में इन्द्र को उनकी पत्नी इन्द्राणी ने रक्षाबंधन के बंधन में बांधा. जिसके कारण देवराज इन्द्र ने असुर राज को पराजित कर इन्द्रलोक को पुनः हासिल कर लिया. आज भी समाज में बहनों की सम्मान की रक्षा करने की जिम्मेदारी भाईयों पर है. रक्षाबंधन इसी संकल्प का द्योतक है.
मौके पर जिला कोषाध्यक्ष उदय भानु, मणि तिवारी, महिला समिति सदस्य डॉ. शारदा रानी, जैनामोड़ नगर सचिव महेश सिंह, भानु रजवार, महिला मंडल प्रमुख अन्नपूर्णा पाण्डेय, रीता रजक नील कंठ गोस्वामी, गोपाल महतो, विश्वनाथ उरांव, जनार्दन उरांव, सुधीर उरांव, अंतरा मांझी, संतोष उरांव आदि उपस्थित थे.