केंद्रीय विद्यालय तीन में प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन

 

बोकारो !

बोकारो रेलवे कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को विद्यालय परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सह बोकारो रेलवे के सीनियर डीएमई मेजर सुब्रत दास ने कहा कि विद्यालय विकास के साथ स्कूल में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. जो काम अधूरे हैं उसे पूरा करने की दिशा में भी पहल की जा रही है.

वहीं,सचिव सह प्राचार्य कृष्ण कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें अभी कुछ दिन ही योगदान दिए हुआ है. उनका प्रयास है कि स्कूल में बेहतर माहौल बने.

समिति के सभी सदस्यों ने स्कूल के विकास के साथ अन्य मुद्दों पर अपनी बातों को रखा. बैठक में, डॉ. आकाश नाथ, संजय कुमार, अकिला, मनोज कुमार, सुनील कुमार, रवि शंकर ओम प्रकाश उपाध्याय, उदय नंद, प्रकाश मिश्र आदि मौजूद थे.

Leave a Reply