बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स खिलाड़ी चंद्रभूषण शुक्ला ने खेल विज्ञान के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। साई नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला द्वारा सत्र 2023-24 के लिए स्पोर्ट्स साइंस के अंतर्गत शुरू किए गए चार नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में से एक, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग में चंद्रभूषण ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर नामांकन प्राप्त किया था।
आज, 25 जुलाई 2025 को आयोजित कन्वोकेशन सेरेमनी में उन्होंने यह डिप्लोमा प्राप्त कर न केवल अपने जिले बोकारो, बल्कि झारखंड राज्य के लिए गर्व का क्षण रचा है। यह डिप्लोमा पाने वाले वे झारखंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद चंद्रभूषण शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में बिना स्पोर्ट्स साइंस के खिलाड़ी उच्च स्तर तक नहीं पहुंच सकते। उन्होंने झारखंड सरकार और राज्य के खेल मंत्री से आग्रह किया है कि राज्य के आवासीय ट्रेनिंग सेंटरों और एक्सीलेंस सेंटरों पर स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की नियुक्ति की जाए, जिससे खिलाड़ियों को चोट से बचाव, शीघ्र रिकवरी और बेहतर प्रदर्शन में मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि वे झारखंड राज्य के लिए खेल चुके हैं और अब झारखंड के खिलाड़ियों के लिए कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि उन्हें झारखंड के खिलाड़ियों को अपनी विशेषज्ञता का लाभ देने का अवसर दिया जाए।
चंद्रभूषण की यह सफलता राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है और झारखंड में खेल विज्ञान की ओर एक नया रास्ता खोलने वाली साबित हो सकती है।