बोकारो :डीएवी सेक्टर-4 विद्यालय परिसर में शुक्रवार को माध्यमिक वर्ग के छात्रों के बीच अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था— ‘ऑनलाइन शिक्षण से ज्यादा प्रभावी है ऑफलाइन शिक्षण’। इसमें कक्षा आठवीं और नौवीं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इंटर-हाउस प्रतियोगिता में दयानंद, विरजानंद, विवेकानंद और श्रद्धानंद सदनों के छात्रों ने अपने विचारों को तर्कपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखते हुए तकनीकी युग में शिक्षा की बदलती दिशा को उजागर किया। उनके वक्तव्य न केवल तार्किक थे बल्कि वर्तमान शैक्षणिक परिवेश से मेल खाते हुए गहरी समझ का परिचय भी देते थे।
प्रत्येक सदन के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, परंतु निर्णायकों के निर्णय के अनुसार कक्षा नौवीं की छात्रा प्रणया झा (विरजानंद सदन) और जयप्रिया (विवेकानंद सदन) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रही कक्षा आठवीं की छात्रा वृंदा माहेश्वरी (दयानंद सदन), जबकि तृतीय स्थान पर रही कक्षा नौवीं की छात्रा भव्या (श्रद्धानंद सदन)।
विद्यालय के प्राचार्य एस. के. मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों की सराहना की और विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनके विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने की क्षमता का भी विकास करती हैं। साथ ही यह आधुनिक तकनीक और शिक्षा के संबंध को समझने में भी मदद करती हैं।
विद्यालय परिवार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी है।