नई दिल्ली : हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक से इनकार के बाद देर शाम ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई। अरविंद केजरीवाल को आज ईडी कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।
दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने और बदले में 100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। इसी केस में केजरीवाल से पहले उनके दाएं हाथ मनीष सिसोदिया और बाएं हाथ संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों नेता लंबे समय से जेल में बंद हैं।
हाल ही में बीआरएस नेता के कविता को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है। इस केस में केजरीवाल चौथे हाई प्रोफाइल और सबसे बड़े नेता हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिाय और के केविता समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली की शराब नीति में एक साजिश रची थी। कारोबारी सरथ रेड्डी, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और के कविता वाले एक साउथ ग्रुप को आबकारी नीति 2021-22 के तहत दिल्ली में 32 में से 9 जोन मिले थे। आरोप है कि इस नीति के तहत दिल्ली सरकार ने होलसेल शराब कारोबारियों के लिए प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाकर 12 पर्सेंट और रिटेलर के लिए 185 पर्सेंट कर दिया गया। ईडी का आरोप है कि साजिश के तहत 12 पर्सेंट प्रॉफिट में से 6 पर्सेंट होलसेलर से रिश्वत के रूप में आप नेताओं ने वापस लिया।