बीसीसीएल सीएमडी एवं लोदना एरिया 10 के जीएम का पुतला दहन

धनबाद : आम आदमी पार्टी धनबाद जिला की ओर से सोमवार को झरिया स्थित फुलारीबाग इंदिरा चौक पर बीसीसीएल सीएमडी एवं लोदना एरिया 10 के जीएम का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आम आदमी पार्टी जिला महासचिव मदन राम कर रहे थे।

पहले आप ने सोमवार से पिट से जलापूर्ति की मांग को लेकर जल-सत्याग्रह की घोषणा की थी। लेकिन बीसीसीएल लोदना जीएम की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद द्वारा अनशन स्थल पर निषेधाज्ञा लगा दी गई थी। इसके विरोधस्वरुप पुतला दहन किया गया।

आप जिला संयोजक महतो ने कहा कि तानाशाह बीसीसीएल प्रबंधन ने दमनकारी नीतियों के वजह से जल सत्याग्रह रोकने का काम किया। लेकिन मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है।

प्रशासन और प्रबंधन की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मदन राम ने कहा कि आज पूरे धनबाद जिले में बीसीसीएल ने गलत उत्खनन कर भूमिगत जल को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। आज लोगों को कुआं खोदकर तथा चापानल लगाकर भी पानी नहीं मिल पा रहा है। श्री राम ने कहा कि बीसीसीएल पूर्व में पीट वाटर की सप्लाई अपने क्षेत्र में कर रही थी परंतु कुछ षड्यंत्रकारी नीति द्वारा वह पानी बंद करती जा रही है। इसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे! जब तक पूर्व की भांति बीसीसीएल हर जगह में पीट वाटर को पुणः चालू नहीं करती हैं तब-तक यह आंदोलन चलेगा और लड़ाई जारी रहेगी।

Advertisements
Ad 7