◆नक्सलियों ने जमीन के नीचे छिपाकर रखे थे यह विस्फोटक, सर्च अभियान के दौरान हुआ बरामद
◆डुमरी उपचुनाव में उपद्रव मचाने की थी नक्सलियों की मंशा, पुलिस ने उनके मनसूबे को किया नाकामयाब
गिरिडीह। डुमरी में होने वाले उपचुनाव के दौरान उपद्रव मचाने की नक्सलियों के मंसूबे पर गिरिडीह पुलिस ने पानी फेर दिया। सर्च अभियान के दौरान गुरुवार सुबह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे छुपा कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने घनघोर रूप से उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ प्रखण्ड के हरलाडीह इलाके में छापामारी कर विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को जमीन के अंदर छिपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव, कई कार्टून कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेर के साथ कई विस्फोटक सामग्रियां जब्त कीं हैं।
बता दें कि डुमरी उपचुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराने के साथ साथ नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने को लेकर दो दिन पूर्व ही मधुबन के गेस्ट हाउस में सीआरपीएफ के आईजी, जैप के आईजी, डीआईजी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। उस बैठक में लिए गये निर्णय के बाद पुलिस द्वारा उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान शुरू किया गया था। इसी कड़ी में आज सुबह पुलिस की टीम को यह सफलता हाथ लगी। और, पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकामयाब कर दिया। वहीं इलाके में अब भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है। जिसमे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल हैं।