एचईसी के हालात खतों के साथ

 

राँची। एचईसी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हर हफ़्ते पोस्टकार्ड मुहिम के तहत 23/06/2023 को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड संदेश के माध्यम से 17 माह का लंबित वेतन भुगतान एवं कंपनी के भविष्य पर यथाशीघ्र और यथोचित निर्णय लेनें का मार्मिक गुहार लगाया गया है।

ज्ञात हो कि पिछले हफ़्ते का पोस्टकार्ड संदेश 21/06/2023 को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यालय में डिलीवर हो चुका है। इस हफ़्ते पुनः 1000 से ज़्यादा पोस्टकार्ड प्रेषित किया गया हैं। एचईसी भारत सरकार का उपक्रम है लेकिन पिछले 2 सालो से कंपनी के भविष्य पर यथोचित निर्णय ना ले पाने के कारण यहाँ कार्यरत प्रत्यक्ष रूप से 3000 परिवारों के सामने आर्थिक एवं मानसिक रूप से गंभीर समस्याए उत्पन्न हो गयी है लेकिन भारी उद्योग मंत्रालय एवं केंद्र सरकार ने बेहद ही संवेदनहीन रवैये के कारण यहाँ कार्यरत 3000 परिवारों की ज़िंदगियों को ख़तरे में धकेल दिया गया है।

Leave a Reply