बोकारो :
किड्जी प्रीस्कूल बारी कोऑपरेटिव में जन्माष्टमी त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर स्कूल के बच्चे राधा कृष्ण की पोशाक में झूमते गाते नजर आए। श्री कृष्ण के बाल स्वरूप में बच्चे ने झूले का आनंद लिया ।
वही लड़कियां का राधा स्वरूप सबको मोहित किया। स्टेज पर बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण का रासलीला प्रस्तुत किया। माखन चोर नंद किशोर की झांकी को लोगों ने बहुत सराहा।
प्रिंसिपल रंजना सिंह ने बताया कि जिस तरह से अभिभावक अपने बच्चों को कृष्ण एंव राधा स्वरुप में तैयार करके भेजें वह बहुत ही प्रशंसनीय है और यह दर्शाता है कृष्ण भक्ति मे सब रंगे हुए हैं।
इस मौके पर पैरेट रिलेशनशिप मैनेजर नमिता के साथ टीचर संगीता,उषा, सुमन, सुगंधा, तुलसी एंव प्रीति मौजूद थी।