वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किया गया बजट 2024 पर सीए चन्द्र भानु सिन्हा की प्रतिक्रिया

 

आज पेश किया गया बजट देश के हित में महत्वपूर्ण बजट है क्योंकि इस बजट से दुरगामी दृष्टिकोण परिलक्षित होता दिखाई देता है। इस बजट में कृषि, सड़क, पर्यटन, इन्डस्ट्रिज, इन्फ्रास्ट्रक्चर इत्यादि पर ध्यान दिया गया है। नये कर व्यवस्था में मामुली परिवर्तन किया गया है।एक आम नागरिक को बजट से जो अपेक्षा थी, वह दिखाई नहीं दे रहा है। दलहन एवं तिलहन के उत्पाद पर ध्यान दिया जाना सराहनीय है।

कुल मिलाकर बजट को संतुलित कह सकते हैं। वेतनभोगी के लिए कुछ कर मे दिए गए राहत सराहनीय है। साथ ही विदेशी कंपनियों को कर का प्रावधान 40 से 35 प्रतिशत किया जाना सराहनीय है। इस बजट सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।