कुमार अमित की पहल पर बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में आए कई संगठन

– बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में उमड़ा जनसमर्थन, पूर्व सैनिकों ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों का मजबूत समर्थन मिल रहा है। इस जन अभियान की अगुवाई कर रहे कुमार अमित की पहल पर अब झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, निजी स्कूलों का संगठन सहोदया, बोकारो मजदूर समाज और अयप्पा सेवा संगम ने भी अपना समर्थन दे दिया है।

इस अभियान को मजबूती देने के लिए रविवार को पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दस हजार पोस्टकार्ड भेजने के अभियान की शुरुआत की। इसके जरिए वे बीएसएल के विस्तारीकरण और बीजीएच के उन्नयन की मांग को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान अभियान संयोजक कुमार अमित ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलकर उनके समर्थन के लिए आभार जताया और 3 अगस्त को प्रस्तावित सेमिनार में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

अभियान में पूर्व सैनिक परिषद के राकेश मिश्रा, दिनेश्वर सिंह, संजीव कुमार, सहोदया के अध्यक्ष सुरज शर्मा, अयप्पा सेवा संगम के पी. राजा गोपाल और मोहन नायर, बोकारो मजदूर समाज के अध्यक्ष व विस्थापित नेता राजेश महतो, होमगार्ड एसोसिएशन के अमरेन्द्र द्विवेदी, जयप्रकाश यादव और उमेश पांडेय सहित कई प्रमुख चेहरे सक्रिय रूप से शामिल हुए।

कुमार अमित ने कहा कि बीएसएल का विस्तारीकरण न केवल बोकारो बल्कि पूरे झारखंड राज्य के आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। इसके माध्यम से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और बोकारो की स्वास्थ्य सेवाएं भी उच्च स्तर तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे अन्य सामाजिक संगठनों से भी मिलकर इस अभियान में व्यापक जनसमर्थन जुटाएंगे।

इस दौरान अतुल सिंह, योगेन्द्र कुमार, शशि सिंह, सुनील महतो, चंद्रप्रकाश, निवारण महतो सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे। बोकारो में यह जन आंदोलन अब आकार ले रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी।

Advertisements
Ad 7