बोकारो : चिरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुआ स्थान में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गोपाल सिंह के मकान में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब का अवैध निर्माण कर रहे हैं और उसे झारखंड व बिहार में बेचने का काम चल रहा है।
सूचना मिलते ही झारखंड एटीएस, बिहार मद्य निषेध इकाई और चिरा चास थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोपाल सिंह पिता स्व. रामबदन सिंह, निवासी जोड़ामंदिर, थाना चास, जिला बोकारो के नन्दुआ स्थित करकट के बने मकान को चारों ओर से घेरकर छापामारी की। पुलिस ने मौके पर 11 लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा जो शराब निर्माण, पैकिंग और वितरण का काम कर रहे थे। पूछताछ में कोई भी व्यक्ति इस अवैध कारोबार से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि इस अवैध शराब कारोबार का मुख्य सरगना गोपाल सिंह है। पुलिस ने सभी 11 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर भारी मात्रा में विदेशी शराब, शराब निर्माण में प्रयोग होने वाला स्प्रिट, बोतल, ढक्कन, लेबल, मशीनें, मोबाइल फोन और कई वाहन जब्त किए।
छापामारी में 10 चारपहिया वाहन, 3 मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल, 360 लीटर स्प्रिट और 1563 लीटर अवैध शराब सहित बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद हुई। जब्त शराब में Iconic White और Imperial Blue ब्रांड की सैकड़ों बोतलें शामिल थीं। इसके अतिरिक्त ऑडी, टाटा सफारी, ह्युंडई वर्ना, स्कॉर्पियो, स्विफ्ट, फोर्ड एंडेवर, मारुति 800 और होंडा सीआरवी जैसी कई महंगी गाड़ियां भी बरामद की गईं, जिनका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
-
सौरभ कुमार सिंह, पिता गोपाल सिंह, यदुवंश नगर, थाना चास, बोकारो।
-
शिवजी गुप्ता, पिता स्व. अनन्त साह, सिकरहटा, भोजपुर (बिहार), वर्तमान पता सेक्टर 9, हरला, बोकारो।
-
गणेश गोराई, पिता धिरेन्द्र नाथ गोराई, नवाडीह, थाना चास।
-
रितेश कुमार सिंह, पिता संजय सिंह, बिहार कॉलोनी, चास, स्थायी पता गंगरा, गिधौर, जमुई।
-
उत्तम गोराई, पिता हरिपद गोराई, बहादुरपुर, थाना पिंड्राजोरा, बोकारो।
-
संजीव कुमार, पिता अनिल कुमार, रामनगर कॉलोनी, चास, स्थायी पता बरकट्ठा, गिरिडीह।
-
रोहित कुमार, पिता कुलजीत सिंह, रामनगर कॉलोनी, चास।
-
बजरंग स्वर्णकार, पिता आलोक स्वर्णकार, स्वर्णकार मोहल्ला, चास।
-
विकास कुमार, पिता शंकर सिंह, यदुवंश नगर, चास, स्थायी पता गंगरा, गिधौर, जमुई।
-
सन्नी कुमार, पिता देवेंद्र सिंह, नन्दुआ स्थान, चिरा चास, स्थायी पता सवौड़ा, रिफाइनरी, बेगूसराय।
-
चंदन कुमार सिंह, पिता बल्मिकी सिंह, प्रभात कॉलोनी, चास, स्थायी पता करेया, गौहमर, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

गिरफ्तार अभियुक्तों में कई के आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं। सौरभ कुमार सिंह के खिलाफ दो उत्पाद अधिनियम के मामले दर्ज हैं। संजीव कुमार के विरुद्ध चास थाना में पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जबकि सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह पर क्रमशः जमुई और पिंड्राजोरा में उत्पाद अधिनियम के केस चल रहे हैं।
इस संबंध में चिरा चास थाना कांड संख्या 136/2025 दिनांक 2 नवम्बर 2025, धारा 274/275/276/111(2) BNS तथा 47(a)/55 Excise Act 2015 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी चन्दन कुमार दुबे, पु.अ.नि. राजकपुर सेठ, स.अ.नि. आनंद प्रकाश लकड़ा, स.अ.नि. रंजन मिश्रा, आ. बीर बहादुर सिंह, आ. रमेश रजवार, झारखंड एटीएस तथा बिहार मद्य निषेध इकाई की संयुक्त टीम शामिल थी।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। यह कार्रवाई झारखंड और बिहार में सक्रिय अवैध शराब नेटवर्क पर अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।
