DHARM ऐसो हैं कृपालु रघुराई……..-ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र admin December 26, 2024 प्रभु श्रीराम ऐसे कृपालु हैं कि अधम, नीच, पापियों को भी अपना परमधाम दे देते हैं। इसी प्रसंग पर प्रस्तुत है मेरी ये रचना:—– ऐसो हैं कृपालु रघुराई । अधमन्ह मोक्ष दिलाई ।। ऐसो हैं कृपालु……… खर दूषण त्रिशिरा अति पापी, प्रभु निज धाम पठाई । बालि बिराध कबन्ध सबै, प्रभु कृपा परमपद पाई ।। ऐसो हैं कृपालु……… सिय रक्षा करि गिद्ध जटायू, रूप श्रीहरी पाई । प्रभु से बैर ठानि दशग्रीवा, परम रम्य पद पाई ।। ऐसो हैं कृपालु……… रचनाकार : ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र