रांची पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार

 

रांची – रांची पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के चलते बच्चा चोरी में शामिल तीन महिलाओं को नवजात बच्चे को बेचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम ने सीमा देवी, पिंकी देवी और पूनम देवी को गिरफ्तार किया। ये तीनों महिलाएं बच्चे को एक लाख पचास हजार रुपये में बेचने की तैयारी कर रही थीं।

एसएसपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को 24 जुलाई को जानकारी मिली थी कि रांची रेलवे स्टेशन के सीढ़ी पुल के नीचे से एक छह महीने के नवजात बच्चे को चोरी कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता की मदद से, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बच्चे को धुर्वा थाना क्षेत्र के एक दूरस्थ इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया और तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला पिंकी कुमारी ने बताया कि उन्होंने 25 जुलाई की शाम को बच्चे को 1.5 लाख रुपये में पूनम देवी और सीमा देवी को बेचने की योजना बनाई थी, जिसे छापेमारी के दौरान नाकाम कर दिया गया। पूछताछ में यह भी पता चला कि सीमा देवी ने बच्चे को किसी और व्यक्ति को बेचने का फैसला किया था, इससे पहले ही इस घटना का खुलासा हो गया।