डायवर्सन की मरम्मत के लिए डॉ. परमेश्वर भगत की अगवाई में अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • डॉ.संजय प्रसाद


मांडर:
बिरगोड़ा नदी में एक सप्ताह पूर्व बह गए डायवर्सन की मरम्मत के लिए संवेदक और विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं किए जाने से नाराज डुमरी, सरवा और पचपदा के ग्रामीणों ने पूर्व डीडीसी डॉ. परमेश्वर भगत के साथ मंगलवार को अंचल कार्यालय में मांडर के सीओ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने डायवर्सन के बह जाने से आवागमन बाधित रहने और नवाटांड़ स्कूल जाने में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की बात कही। उन्होंने डायवर्सन की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की।

मौके पर ही निर्माण कार्य से जुड़े जूनियर इंजीनियर (जेई) से बात कर डॉ. परमेश्वर भगत ने बिरगोड़ा नदी में अविलंब डायवर्सन का मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि जल्द ही मरम्मत का कार्य नहीं शुरू किया गया तो ग्रामीणों को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनकी आजीविका और बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग और संवेदक जल्द से जल्द मरम्मत कार्य नहीं शुरू करते हैं, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनके अनुसार, पिछले एक सप्ताह से डायवर्सन की समस्या के कारण न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।

अब, देखना यह होगा कि विभाग और संवेदक कब तक इस समस्या का समाधान करते हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए क्या कदम उठाते हैं।