रांची :
मोरहाबादी स्थित हरिहर सिंह रोड में एक महिला की अपार्टमेंट के 10वें तल्ले से गिरकर मौत हो गई है। यह वारदात हरिहर सिंह रोड के स्काई डेल अपार्टमेंट की है। मरने वाली महिला का नाम मधुबाला है। उसकी उम्र लगभग 45 साल बतायी जा रही है। पुलिस ने पति के बायन पर यूडी केस दर्ज किया है। वहीं बरियातू पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपार्टमेंट के 10वें तल्ले से गिर कर मरने वाली महिला दरअसल अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में रहती थी। उसके पति का नाम चंद्रेश्वर प्रसाद है। वह शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक मधुबाला उनकी दूसरी पत्नी थी। परिवार में उनके अलावा पत्नी और 10 साल का बेटा रहता है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की अपार्टमेंट से कूदकर जान देने की बात पड़ोसियों ने बतायी। जानकारी मिलते ही वह आनन-फानन में नीचे आए तो देखा कि पत्नी लहूलुहान होकर गिरी पड़ी है।