— हस्ताक्षर अभियान में 200 से अधिक लोग हुए शामिल, कहा- सामूहिक प्रयास से प्रदूषण मुक्त होगी स्वर्णरेखा नदी
रांची : स्वर्णरेखा नदी को स्वच्छ बनाने को लेकर बुधवार को स्वर्णरेखा जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष माखन पाठक की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुजा माजी शामिल हुई। महुआ माजी ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान रूकना नहीं चाहिए। स्वर्णरेखा को बचाने की पहल शुरू हुई तो इसे अंत तक लेकर जाना हम सभी लोगों को दायित्व है। उन्होंने कहा कि 85 करोड़ रुपये की लागत से बनें वाटर ट्रिटमेंट प्लांट को दोबारा कैसे शुरू किया जाए इसे लेकर सरकार के पास लेटर भेजा जाएगा। साथ ही प्रदूषित हरमू नदी के पानी को स्वर्णरेखा में मिलने से भी रोकने का प्रयास किया जाएगा। स्वर्णरेखा नदी रांची के लाइफ लाइन है, गर्मी में इसी नदी का पानी डैम से होते हुए घरों तक सप्लाई किया जाता है। इसे कई लोग पीने और खाना बनाने के उपयोग में लाते है। समिति के अध्यक्ष माखन पाठक ने कहा कि हस्ताक्षक अभियान की रूपरेखा समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बनाई गई है। अभियान की शुरूआत नदी के तट से हुई है। और यह हस्ताक्षर अभियान दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर रूकेगी। समाजसेवी भैरव सिंह ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी नही बल्कि, यह आस्था का मुख्य केंद्र है। इसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। हस्ताक्षक अभियान में बुधवार को 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर शिवम सिंह, शशि कुमार, नीतेश महतेा, अभिषेक सिंह, शैंकी सिंह, दीपेश पाठक, विकास जायसवाल, आयुष कुमार, निखिल साहू, राजन साहू, सुबोध सिंह, राहुल कुमार, बादल आदि उपस्थित थे।